आखिर ये क्या है जो पल पल मुझे कचोटता है।
शायद ये कोई डर है जो मेरी सफलता को रोकता है।
महीनो बीत गए , सालो बीत गए।
डर डर के जीती रही मै , लगा के अरसे बीत गए।
फिर एक दिन गुरुवाणी मिली ,
मैंने जाना की आखिर कौनसा ये डर है,
जो मेरी सफलता को रोकता है।
ये डर नहीं है परीक्षा का ,
ना ही उसके परिणाम का,
ये डर है, लोगो का,
उनके अरमानो का, उनकी उम्मीदों का।
सोचती थी, क्या कहेंगे लोग जो फिर से असफल हुई।
बुद्धिहीन समझेंगे , जो फिर से असफल हुई।
गुरूजी बोले, उखाड़ फेको इस डर को , और भाड़ में जाने दो , उन लोगो को ,
तुम ही सर्वोत्तम हो,
इस बात को जानो और मानो।
फिर मुझे आत्मज्ञान हुआ,
और जल दिए उस डर को,
अब लड़ रही हुँ , खुद से
की वो डर फिर से ना आने पाये
और मेरे भविष्य को,
और ना जला पाये
और ना जला पाये
शायद ये कोई डर है जो मेरी सफलता को रोकता है।
महीनो बीत गए , सालो बीत गए।
डर डर के जीती रही मै , लगा के अरसे बीत गए।
फिर एक दिन गुरुवाणी मिली ,
मैंने जाना की आखिर कौनसा ये डर है,
जो मेरी सफलता को रोकता है।
ये डर नहीं है परीक्षा का ,
ना ही उसके परिणाम का,
ये डर है, लोगो का,
उनके अरमानो का, उनकी उम्मीदों का।
सोचती थी, क्या कहेंगे लोग जो फिर से असफल हुई।
बुद्धिहीन समझेंगे , जो फिर से असफल हुई।
गुरूजी बोले, उखाड़ फेको इस डर को , और भाड़ में जाने दो , उन लोगो को ,
तुम ही सर्वोत्तम हो,
इस बात को जानो और मानो।
फिर मुझे आत्मज्ञान हुआ,
और जल दिए उस डर को,
अब लड़ रही हुँ , खुद से
की वो डर फिर से ना आने पाये
और मेरे भविष्य को,
और ना जला पाये
और ना जला पाये
No comments:
Post a Comment