जिन्दगी एक कसौटी है,
पहले मई की फिर नवम्बर की;
कूछ कर जाने की,
अपने सपनो को पाने की,
गिरने की फ़िर उठने की,
दौड़ है सफलता को पाने की,
जिन्दगी एक कसौटी है,
पहले मई की फिर नवम्बर की;
है cpt की और ipcc की,
और आखिर मे final की जंग जीतने की,
Failure से कूछ सीखने की,
फ़िर success को पाने की,
ये जंग तो है बस,
खुद को बेहतर बनाने की,
जिन्दगी एक कसौटी है,
पहले मई की फिर नवम्बर की...
No comments:
Post a Comment